Bhool Bhulaiyaa 3 Movie की शूटिंग डेट कंफर्म और कब होगी रिलीज : साल 2024 में मोस्ट अवार्डेड मूवी की बात की जाए तो भूल भुलैया 3 मूवी में से एक है। भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 के सक्सेसफुल होने के बाद अब निर्माता भूल भुलैया 3 बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं भूल भुलैया के निर्देशक अनीस बज्मी ने इस मूवी के शूटिंग की डेट भी कंफर्म कर दी है।
भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए थे तो वहीं भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन नजर आए थे। इस मूवी के पहले दो पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। इसी कामयाबी को देखते हुए अब एक बार फिर से भूल भुलैया 3 की शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं भूल भुलैया 3 में फिर से एक बार कार्तिक आर्यन अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे।
भूल भुलैया 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी जिसमें कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी के साथ-साथ तब्बू नजर आई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था और सुपरहिट मूवी साबित हुई थी। अब एक बार फिर से सभी फैंस की नजर भूल भुलैया 3 पर टिकी हुई है। क्योंकि इस मूवी के पहले दो पार्ट को फैंस ने बहुत अधिक पसंद किया है और एक बार फिर से इस मूवी के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भूल भुलैया 3 की शूटिंग कब शुरू होगी
भूल भुलैया मूवी के मार्क्स की तरफ से इंस्टाग्राम पर भूल भुलैया 3 की शूटिंग को लेकर अपडेट दी गई है। मार्क्स की तरफ से भूल भुलैया 3 की शूटिंग को लेकर इंस्टाग्राम पर अपडेट दी गई है कि इस मूवी की शूटिंग मार्च के महीने में शुरू होगी। इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की गई है जिसमें कार्तिक आर्यन और निर्देशक अनीस बज्मी आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Also Read : Panchayat Season 3 Release Date In Hindi ( पंचायत सीजन 3 रिलीज डेट )
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो इस समय कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग में लगे हुए हैं। इस मूवी की शूटिंग लगभग लगभग 80 परसेंट कंप्लीट हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मूवी की शूटिंग फरवरी के अंत तक खत्म हो जाएगी। इस मूवी में कार्तिक आर्यन भारतीय सेना के एक जवान के रोल को निभाते हुए दिखाई देंगे।
भूल भुलैया 3 मूवी कब रिलीज होगी
भूल भुलैया 3 मार्क्स की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस मूवी की शूटिंग मार्च में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इस मूवी को रिलीज करने की तारीख अभी कोई निश्चित नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूल भुलैया 3 को दिवाली के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। अगर इस मूवी की शूटिंग समय से कंप्लीट हो जाती है तो इस मूवी को दिवाली के अवसर पर रिलीज होना लगभग लगभग कंफर्म माना जा रहा है।
[…] […]