Top 5 Crime Thriller Hindi Web Series On NetflixTop 5 Crime Thriller Hindi Web Series On Netflix

Top 5 Crime Thriller Hindi Web Series On Netflix : नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन कोई ना कोई वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज होती है यही वजह है कि आज के टाइम में हर कोई व्यक्ति नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज देखना पसंद करता है। नेटफ्लिक्स पर आपको ड्रामा क्राईम थ्रिलर हॉट वेब सीरीज देखने को मिलती है।

अगर आपके पास नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन है तो आप इस प्लेटफार्म पर नए-नए वेब सीरीज मूवी का आनंद ले सकते हैं। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए Top 5 Crime Thriller Hindi Web Series On Netflix से जुड़ी इनफॉरमेशन देंगे जहां पर आप अपनी मनपसंद वेब सीरीज देख सकते हैं। मेरे हिसाब चाहिए नेटफ्लिक्स पर सबसे बेहतरीन वेब सीरीज है आपको इन वेब सीरीज को एक बार जरूर देखना चाहिए।

The Railway Man Web Series

The Railway Man Web Series अभी हाल ही मे नवंबर में रिलीज हुई एक बहुत ही बेहतरीन थ्रिलर वेब सीरीज जल्दी से आईएमडीबी प्लेटफार्म पर 8.1 अंक की रेटिंग मिली है। ये वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर बनी हुई है जो की सन 1983 में भोपाल में हुई एक गैस घटना हुई थी। इस घटना में एक ही रात में 15000 लोगों की जान चली जाती है।

अगर आप सच्ची घटना पर वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस वेब सीरीज को जरूर देखें। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि भोपाल में हुई इस गैस घटना से किस तरह वहां के रेलवे मास्टर ने लोगों की जान बचाई थी। एक बहुत ही बेहतरीन वेब सीरीज है जिसे हर एक व्यक्ति को जरुर देखना चाहिए।

P.I. Meena Web Series

P.I. Meena नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक बहुत ही बेहतरीन और जबरदस्त इन्वेस्टिगेशन सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 7.2 अंक की रेटिंग मिली हुई है। इस वेब सीरीज में एक लेडिस पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी दिखाई गई है जो शुरुआत में छोटे-मोटे इन्वेस्टिगेशन केस सॉल्व करती है।

इस वेब सीरीज में कहानी में ट्विस्ट तब लेता है जब इस इंस्पेक्टर को एक हिट एंड रन केस मिलता है। क्योंकि यह एक सिंपल हिट एंड रन केस नहीं है बल्कि यह एक वायरस से जुड़ा हुआ केस हैं। अब इस केस को कैसे सॉल्व किया जाता है यह देखना बहुत ही दिलचस्प है। इस वेब सीरीज को 8 एपिसोड में दिखाया गया है। आपको एक बार नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज को जरुर देखना चाहिए।

The Village Web Series

प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध The Village वेब सीरीज एक हॉरर वेब सीरीज है। वेब सीरीज को आईएमडी प्लेटफार्म पर 7.4 अंक की रेटिंग मिली है। इस हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज में एक गांव की कहानी दिखाई गई है जहां पर एक दानव घुस आता है। गलती से भी कोई भी व्यक्ति इस गांव में घुस जाता है तो वह वहां से जिंदा वापस नहीं आता है। इस वेब सीरीज में देखना बहुत ही दिलचस्प हो जाता है कि यह रहस्यमई दानव कौन है। अगर आप थ्रिलर और हॉरर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आप इस वेब सीरीज को जरूर देखें।

Also Read : 2024 में आने वाली बेहतरीन पांच वेब सीरीज ( Upcoming Web Series In 2024 )

Duranga S2 Web Series

Duranga S2 Web Series एक बहुत ही जबरदस्त क्राइम थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है जिसे आईएमडी प्लेटफार्म पर 7.5 अंक की रेटिंग मिली हुई है। यह वेब सीरीज Gee 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। अगर आपने अभी तक इस वेब सीरीज का पहला पार्ट नहीं देखा है तो आप सबसे पहले इस वेब सीरीज का पहला पार्ट देखें इसके बाद ही आप इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का आनंद ले। Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्धि दिए वेब सीरीज सबसे बेस्ट और बेहतरीन वेब सीरीज जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए।

Aarya Season 3

आर्य वेब सीरीज हॉटस्टार पर उपलब्ध एक बहुत ही बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को आईएमडी प्लेटफार्म पर 7.8 अंक की रेटिंग मिली हुई है। आर्य वेब सीरीज में मुख्य रूप से सुष्मिता सेन प्रमुख रोल में है उनकी एक्टिंग की बहुत ही तारीफ हो रही है। अगर आप आर्य सीजन 3 वह देखना चाहते हैं तो इसके पहले आपको फर्स्ट पार्ट और सेकंड पार्ट देखना पड़ेगा तभी आपको इसकी कहानी समझ में आएगी।

आर्य वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की अपने परिवार को माफियाओं से बचाने के लिए खुद एक लेडिस माफिया बन जाती है। क्योंकि यह एक ड्रग्स बिजनेस है जिस वजह से उसके बहुत सारे दुश्मन बन जाते हैं। यह लड़की अपने फैमिली को इन माफिया डॉन से कैसे बचाती है यह इस वेब सीरीज में देखना बहुत ही दिलचस्प है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *