Top 5 New Web Series On Sonyliv : इस समय इंडिया में अधिकतर लोग मूवी देखने के बजाय वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नहीं दो नहीं बल्की हजारों ऐसी वेब स्टोरी उपलब्ध है जो सच्ची घटनाएं पर आधारित है। हर किसी व्यक्ति को सच्ची घटनाएं पर आधारित वेब सीरीज देखना बहुत ही पसंद होता है।
अगर आप भी सच्ची घटनाएं और सस्पेंस के साथ-साथ रोमांस वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपको Sonyliv OTT PlatForm पर उपलब्ध 5 ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज बारे में के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पांच नई वेब सीरीज रिलीज हुई है जिन्हें हर किसी व्यक्ति को जरुर देखना चाहिए। यह वेब सीरीज पूरी तरह से सच्ची घटनाएं पर आधारित है और साथ ही साथ इन वेब सीरीज पर आपको सस्पेंस रोमांस के साथ-साथ Action भी देखने को मिलेगा।
Top 5 New Web Series On Sonyliv
Jehanabad Of Love War ( जहानाबाद ऑफ लव वार )
सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई Jehanabad Of Love War वेब सीरीज सबसे बेहतरीन क्राईम वेब सीरीज है जिसे आईएमडीबी प्लेटफार्म पर 7.1 अंक की रेटिंग मिली है। यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित क्रीम वेब सीरीज है जिसे बिहार के सच्ची घटना पर दिखाया गया है। इस मूवी में एक ऐसी घटना के बारे में दिखाया गया है जो 2005 में जेल तोड़कर भाग गए कैदियों पर आधारित है।
इस वेब सीरीज में आपको प्यार के साथ-साथ एक ऐसे नक्सलवादी घटना के बारे में दिखाया जाता है। इस वेब सीरीज की स्टोरी बहुत ही शानदार है जिसे एक कॉलेज के साथ स्टार्ट किया जाता है और धीरे-धीरे इस वेब सीरीज में नए-नए मोड़ आते रहते हैं जिसको देखकर आप इस वेब सीरीज के आखिरी तक बंधे रहते हैं। इस वेब सीरीज की मुख्य स्टोरी एक ऐसी नक्सली नेता पर आधारित है जो की जेल में कैद होता है और उसे छुड़ाने के लिए एक साजिश रची जाती है। आपको इस वेब सीरीज को एक बार जरूर देखनी चाहिए।
Kafas Web Series ( कफस )
सोनी लिव प्लेटफार्म पर उपलब्ध हुई यह एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जो कि पिछले साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह वेब सीरीज एक बच्चे पर आधारित है जो कि अपने सपने साकार करने के लिए मुंबई जाना चाहता है लेकिन उसके साथ एक हादसा होता है और उसे हादसे को बचाने के लिए उसके मां-बाप को 10 करोड रुपए की रकम दी जाती है।
Also Read : Top 5 Crime Thriller Hindi Web Series On Netflix
अगर आप सस्पेंस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद करना चाहते हैं तो आप सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सिक्स एपिसोड की इस वेब सीरीज को जरूर देखें। आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो इस वेब सीरीज को 6.5 अंक की रेटिंग मिली है। सोनी लिव पर उपलब्ध आप इस वेब सीरीज को एक बार जरूर देखें और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी।
The Jengaburu Curse
अगर आपको सस्पेंस मिस्टी वेब सीरीज देखना पसंद है तो आपको सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई The Jengaburu Curse को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस वेब सीरीज को अगस्त 2023 में रिलीज किया गया था जिसे लोगों द्वारा बहुत ही अधिक पसंद किया गया है। इस वेब सीरीज की कहानी एक लड़की पर आधारित है जो की लंदन में रहती है और उसकी पिता की मृत्यु इंडिया में हो जाती है जिसे पहचान के लिए उसे आना पड़ता है।
लड़की को इंडिया में जाकर पता चलता है कि उसकी आप की मृत्यु नहीं हुई है बल्क वह लापता हैं। इस वेब सीरीज की कहानी बहुत ही सस्पेंस से भरी हुई है। इस वेब सीरीज में बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर जो सस्पेंस थ्रिलर और मिस्त्री दिखाया गया है वह बहुत ही लाजवाब है। यह वेब सीरीज पूरे 7 एपिसोड में उपलब्ध है और इस वेब सीरीज को आईएमडीबी रेटिंग 8.6 अंक की मिली है।
Garmi Web Series ( गर्मी )
पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई गर्मी वेब सीरीज एक पॉलिटिकल क्राईम वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज की कहानी एक अरविंद शुक्ला नाम की लड़की की दिखाई गई है जो की ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए अपना शहर छोड़ कर दूसरे शहर आता है। कॉलेज की राजनीति की वजह से इस लड़के की जिंदगी में क्या-क्या टर्न और ट्विस्ट आते हैं इसके बारे में दिखाया गया है।
अगर आपको क्राईम वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप ओटीपी प्लेटफार्म पर इस वेब सीरीज को जरूर देखें। इस वेब सीरीज में पूरी तरह से कॉलेज की राजनीति के बारे में दिखाया गया है। अगर आपको क्रीम के साथ-साथ कॉलेज की जिंदगी और उसकी पोलिटिकल लाइफ के बारे में देखना चाहते हैं तो आप इस वेब सीरीज को जरूर देखें।
Scam 2003 Web Series ( स्कैम 2003 )
अगर आप सच्ची घटना पर आधारित स्कैन वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई स्कैन 2023 द तेलगी स्टोरी को जरूर देखें। यह वेब सीरीज एक सच्चे घटना और स्कैन पर आधारित है जो की 2023 में हुई थी। इस वेब सीरीज में एक ऐसी व्यक्ति के बारे में दिखाया गया था जिसने अभी तक का सबसे बड़ा स्कैम किया था।
स्कैन 2023 वेब सीरीज के अंतर्गत आपको 2003 में हुए स्टांप घोटाला के बारे में दिखाया गया है। वेब सीरीज में दिखाया गया है कैसे एक व्यक्ति 3000 करोड़ का स्टांप घोटाला करता है। सोनी लिव पर उपलब्ध यह वेब सीरीज एक बहुत ही पॉपुलर और बेहतरीन वेब सीरीज है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।