Hanuman Box Office Collection Day 6, बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही ‘हनु मान’ की रफ्तार : इस समय बॉक्स ऑफिस पर केवल हनु मान मूवी की चर्चा हो रही है, क्योंकि इस मूवी के रिलीज होने के बाद प्रतिदिन कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड बना रहे हैं और कई सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। हनुमान मूवी के रिलीज हुए अब 6 दिन कंप्लीट हो चुके हैं और इस मूवी के छठवें दिन का भी कलेक्शन सामने आ चुका है। इस मूवी के छठवें दिन को कलेक्शन को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है क्योंकि यह मूवी प्रतिदिन कमाई के मामले में आगे बढ़ रही है।
हनु मान मूवी प्रतिदिन कमाई में उछाल देखा जा रहा है, इतना ही नहीं हनुमान मूवी 2024 की सबसे पहले सुपरहिट मूवी बन चुकी है। इस सुपर हीरो मूवी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मूवी का बजट बहुत ही काम है और जिस हिसाब से इस मूवी का बजट कम है उसके हिसाब से यह मूवी प्रतिदिन बहुत अधिक कमाई कर रही है। जिस तरह से यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन कमाई कर रही उसके हिसाब से जल्दी आने वाले एक या दो दिन में यह मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
हनु मान मूवी का छठवें दिन का कलेक्शन
हनु मान मूवी 12 जनवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 8.06 करोड़ की कमाई की थी। वही इस मूवी ने छठवें दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ इस मूवी ने केवल 6 दिनों में 80.46 करोड़ की कमाई कर ली है। आप सभी फैंस के जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि इस मूवी का बजट केवल 25 करोड़ था। इस मूवी को 11 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है।
दूसरी फिल्मों को दी कड़ी टक्कर
हनु मान मूवी एक सुपर हीरो पर बनी बेहतरीन मूवी है जो की 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस मूवी के साथ दूसरी भी मूवी रिलीज हुई थी जिसको इस मूवी ने कड़ी टक्कर दी है। जिस तरह से इस मूवी ने सिनेमाघर में शानदार प्रदर्शन किया है उसके हिसाब से दूसरी मूवी इसके सामने भीगी नजर आई है।
हनुमान मूवी रिलीज के समय दूसरी ‘कैप्टन मिलर’, ‘मैरी क्रिसमस’, गुंटूर कारम और अयलान जैसी शानदार मूवी भी रिलीज हुई थी। इन मूवी के रिलीज होने के बावजूद हनुमान मूवी बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन अच्छा कलेक्शन कर रही है। जिस तरह ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही उसके हिसाब से आने वाले समय में यह मूवी 200 करोड़ से भी अधिक की कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।
बॉक्स ऑफिस पर और मिलेगा रिस्पांस
तेजा सज्जा स्टारर ‘हनु मान’ मूवी सुपर हीरो पर बनी मूवी है जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस मूवी के पहले दिन के कमाई के अपेक्षा हर दिन अधिक कमाई कर रही है। आप सभी फैंस के जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि इस समय सिनेमाघर में जितनी भी मूवी रिलीज है उनमें से इस मूवी को सबसे अधिक रिस्पांस मिल रहा है।
Also Read : Top 5 Upcoming Biggest Movies In 2024 | 2024 मे रिलीज होने वाली पांच सबसे बड़ी मूवी
हनु मान मूवी वर्ल्डवाइड कलेक्शन
हनुमान मूवी के केवल इंडिया कलेक्शन की बात की जाए तो इस मूवी ने पहले दिन 8.06 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी ने दूसरे दिन 12.45 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं तीसरे दिन 16 करोड़ की सबसे अधिक कमाई की थी। चौथे दिन इस मूवी ने 15.2 करोड़ की कमाई की थी तो पांचवें दिन इस मूवी ने 13.11 करोड़ की कमाई की है। और इस मूवी ने छठवें दिन 10 करोड़ से अधिक कमाई करके अभी तक की 80 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
हनुमान मूवी केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस मूवी ने पहले दिन 21.35 करोड़ की कमाई की थी तो दूसरे दिन इस मूवी ने 29.72 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ इस मूवी ने तीसरे दिन 24.16 करोड़ की कमाई की थी तो इस मूवी ने चौथे दिन 25.63 करोड़ की कमाई की थी। और इस मूवी ने और इस मूवी ने पांचवें दिन 19.63 करोड़ की कमाई और छठवें दिन 18 पॉइंट 15 करोड़ की कमाई करके वर्ल्डवाइड कलेक्शन 135 करोड़ से अधिक कर लिया है।